महामारी के दौरान ऐसा करने पर मिलेगी सजा, जानें सारे नियमों को...

महामारी के दौरान ऐसा करने पर मिलेगी सजा, जानें सारे नियमों को...

सेहतराग टीम

महामारी के दौरान सरकार आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 और आईपीसी की धारा-188  के तहत कार्रवाई करेगी। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत निमभन परिस्थितियों में कार्रवाई की जाएगी।

  • केंद्र या राज्य सरकार के निर्देशों के उल्लंघन पर भी धारा-51 में एक साल की सजा व जुर्माना
  • सरकारी राहत कार्यों के बारे में झूठे दावे पर धारा-52 के तहत दो साल की सजा व जुर्माना
  • राहत अभियान के सामान या पैसे में घपला करने पर धारा-53 में दो साल की सजा, जुर्माना
  • आपदा या महामारी पर झूठी अफवाह फैलाने पर धारा-54 के तहत एक साल की सजा या जुर्माना
  • सरकारी विभाग से जुड़े अपराध में विभागीय प्रमुख दोषी, धारा-55(1) के तहत कार्रवाई
  • विभाग प्रमुख के बजाय अन्य अधिकारी का अपराध सिद्ध हो तो धारा-55(2) में कार्रवाई
  • बिना इजाजत लिए ड्यूटी से गायब अधिकारी को धारा-56 में एक साल की सजा या जुर्माना
  • धारा-65 में लॉकडाउन पर शासन के आदेश के उल्लंघन पर एक साला कैद या जुर्माना या दोनों
  • कंपनियों द्वारा निर्देशों का पालन नहीं करने पर धारा-58 के तहत आपराधिक कार्रवाई
  • धारा-55 वा धारा-56 के तहत किए गए अपराध में कार्रवाई धारा-59 के तहत पूरी की जाएगी

कार्यस्थलों के लिए दिशा-निर्देश

  • जहां तक संभव हो वर्क फ्रॉम होम लागू किया जाए
  • दफ्तरों, कार्यस्थलों, दुकानों, बाजारों, उद्योगों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में बिजनेस ऑवर का पालन हो
  • कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग, हाथ धोने और आने जाने वाले द्वार पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था हो
  • कार्यस्थलों में नियमित तौर पर सैनिटाइजेशन हो, आरोग्य सेतु एप इस्तेमाल करने पर जोर दिया जाए।

 

इसे भी पढ़ें-

भारत में जारी रहेगा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का ट्रायल

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।